Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा सुप्रीमों की जनसभा में भीड़ जुटानें की बनाई रणनीति

सपा सुप्रीमों की जनसभा में भीड़ जुटानें की बनाई रणनीति

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 30 दिसंबर को एटा के अलीगंज में होनें वाली यूपी के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा में भीड़ जुटानें की सपा नेताओं नें बैठक कर रणनीति बनायीं|
शहर के आवास विकास स्थित के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसमे अलीगंज में होनें वाली अखिलेश यादव की जनसभा में भीड़ जुटानें की रणनीति बनायी गयी| जिलाध्यक्ष ने सभी सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि 30 दिसंबर को अलीगंज जनपद एटा में अखिलेश यादव की जनसभा को ऐतिहासिक बनाना है| 2024 का लोकसभा का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है| पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने कहा कि अब एकजुट होने का समय आ चुका है| लोकसभा प्रभारी डॉ. नवल किशोर शाक्य नें भी से भीड़ जुटानें की अपील की| पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में पहुंचेंगे| जिला उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी समस्त फ्रंटल संगठन एवं प्रकोष्ठ पुष्पेंद्र यादव ने कहा की समस्त फ्रंटल संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी के साथ कार्यक्रम में पहुंचें| फर्रुखाबाद के चारों विधानसभा अध्यक्षों ने चंद्रेश राजपूत, नरेंद्र यादव, सोमेंद्र यादव, उदय प्रताप भोला यादव ने बताया कि उनकी विधानसभाओं से कम से कम 5-5 हजार कार्यकर्ता अलीगंज जनसभा में पहुंचेंगे l जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, सुभाष शाक्य, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, केके यादव, बेच लाल यादव, सुलक्षणा सिंह, पूजा कठेरिया, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments