Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाकियू नें धरना देकर सौंपा ज्ञापन

भाकियू नें धरना देकर सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नें धरना देकर विभिन्य मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा |
थाना कादरी गेट के आवास विकास कांग्रेस नेता के घर के सामने भाकियू नेताओं नें धरना प्रदर्शन कर अपनी 9 सूत्रीय मांगे रखीं | जिसमे आवारा जानवरों को पकड़ कर गौशाला भेजे जानें , किसानों के बिजली कनेक्शन न काटे जानें, सातनपुर मंडी में आलू की खुली बोली लगाने व किसानों का आठ दिन के भीतर भुगतान करने, मोहम्मदाबाद व्लाक अध्यक्ष रजनी तिवारी के साथ हुई घटना में पुलिस की लापरवाही मिली| आरोपियों के खिलाफ धारा 307 लगानें आदि 9 सुत्रीय मांगे रखी गयी| इसके बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गजराज सिंह को सौंपा | कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा, पूर्व प्रधान रामबरन, पुजारी कटियार, बिटटो अवस्थी, विजय सिंह शाक्य आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments