Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहज यात्रा के लिए ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

हज यात्रा के लिए ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हज यात्रा की योजना बना रहे लोगों की लिए अच्छी खबर हैं| अब वे15 जनवरी 2024 तक हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे| हज कमेटी के इस निर्णय के बाद अब फार्म भरने और इच्छुक प्रार्थियों को समय पर पासपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सहायता केंद्र 15 जनवरी तक खुला रहेगा|
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार नें बताया की हज आवेदकों के पास मशीन पठनीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जो हज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख या उससे पहले का जारी किया हुआ होना चाहिए| इसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए| ऑनलाइन हज आवेदन पत्र भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन की दो डोज का प्रमाण पत्र और ग्रुप लीडर के बैंक खाते का कैंसल चेक होना भी अनिवार्य है| उन्होंने बताया कि https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments