फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शीत का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित है।
शीतलहर के चलते देर रात से आकाश से कोहरा उतरने लगता है। सवेरे तक घना कोहरा छाने से आम दिनचर्या प्रभावित हो रही है। प्रातः करीब 11 बजे तक कोहरा होने के कारण वाहनों की रफ्तार थमी रहती है। मंगलवार को तड़के से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। जिससे रोडवेज बसों सहित बड़े-छोटे वाहनों का संचालन प्रभावित रहा। वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाने को मजबूर होना पड़ा। दोपहर बाद धूप निकली लेकिन धूप बेदम नजर आयी|
कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार
RELATED ARTICLES