Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज की टक्कर से साइकिल सबार की मौत

रोडबेज की टक्कर से साइकिल सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नगर संवाददाता) साइकिल से जा रहे ग्रामीण को रोडबेज नें टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये | उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया| हालत गंभीर होंने पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी 45 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र रामकिशन साइकिल से नवीगंज जा रहे थे| इटावा-बरेली हाईवे पर ईदगाह से कुछ दूर ही फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही रोडबेज बस नें साइकिल सबार को कुचल दिया| जिससे हाकिम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये| उप निरीक्षक चमन सिंह नें घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर डॉ. मोहित यादव नें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| दोपहर 12:40 बजे हाकिम सिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक हाकिम सिंह की पत्नी मिथलेश देवी का रो-रो कर बुरा हाल है| उनके कोई सन्तान नही थी|

Most Popular

Recent Comments