Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी करनें वाले चार शातिर...

वन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी करनें वाले चार शातिर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वन विभाग में नौकरी लगवानें के नाम पर साइबर ठगी करनें वाले चार को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से पुलिस नें लेपटॉप के साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद की है|
शहर कोतवाली पुलिस नें कोतवाली फतेहगढ़ के शीशम बाग निवासी उज्जवल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, जनपद शाहजहाँपुर के कलान, अरुण गुप्ता उर्फ चक्रेश पुत्र भैयालाल , शाह जहाँपुर,अंशुल शुक्ला पुत्र विमलेश शुक्ला निवासी परौर शाहजहांपुर, सुनील कुशवाहा निवासी उल्फत नगर सफियाबाद कलन को गिरफ्तार किया गया| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि आरोपियी वन विभाग व भारत सरकार की स्वर्ण जयनी योजना के तहत नौकरी लगवानें के लिए लोगों से फेसबुकआदि माध्यम से ठगी करते थे| लोगों से पैसे अपने खाते में जमा करा लेते थे| आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 1 राउडर, दो प्रिंटर, पेन कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र आदि मुख्य सामान भी मिले है|

Most Popular

Recent Comments