Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeकोरोनादेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए छह सौ से ज्यादा...

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए छह सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित

डेस्क:विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना और इसके नए वैरिएंट जेएन.1 तथा इन्फ्लुएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का निवेदन किया है,डब्ल्यूएचओ ने लोगों से भी एहतियाती कदम उठाने की अपील की है। भारत में रविवार को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए। इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है।सबसे अधिक 128 मामले केरल से सामने आए। महाराष्ट्र से 50 मामले सामने आए, जिनमें नौ केस जेएन.1 वैरिएंट के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी के चलते केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस विश्व स्तर पर सभी देशों में फैलता,परिवर्तित और प्रसारित होता रहता है।वर्तमान साक्ष्य से पता चलता है कि जेएन.1 द्वारा उत्पन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है।हमें अपनी प्रतिक्रिया तय करनी चाहिए और लगातार नजर रखनी चाहिए। इसके लिए देशों को निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना होगा और आंकड़ों को साझा करना सुनिश्चित करना होगा।

Most Popular

Recent Comments