Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्दी बढ़ने से गुलजार हुआ गर्म कपड़ों का बाजार

सर्दी बढ़ने से गुलजार हुआ गर्म कपड़ों का बाजार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है। दुकानों में ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ रहती है। सबसे अधिक भीड़भाड़
रविवार बाजार नेहरु रोड़ में देखने को मिल रही है। सुबह से शाम तकगर्म कपड़ों की दुकान पर रौनक नजर आयी। अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
सर्दी ने जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ी है। बाजार में अन्य दुकानों पर भीड़ भले ही न दिखाई दे लेकिन ऊनी वस्त्र बेचने वालों के यहां ग्राहकों की कतार जरूर देखने को मिल जाएगी। जैकेट, स्वेटर, शाल के साथ ही मफलर और टोपी की जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। सुबह से शाम तक लगभग हर काउंटर में भीड़ देखने को मिल रही है। बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले दिखाई दे रहे हैं।
बोले खरीदार
सतीश अवस्थी- सर्दी इतनी अधिक है कि हाथ पैर काम नहीं कर रहे हैं। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आए हैं। ठंड बढ़ भी सकती है।
पुष्पा वर्मा – अपने लिए भले ही कपड़े न खरीदें, लेकिन बच्चों के लिए तो लेने ही पड़ेंगे। गलन की अधिकता हो गई है। इससे छोटे बच्चों के लिए कपड़े लेने आए हैं।

Most Popular

Recent Comments