Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS264 मरीजों की हुई आँखों की जाँच, 73 का होगा आपरेशन

264 मरीजों की हुई आँखों की जाँच, 73 का होगा आपरेशन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लायंस क्लब द्वारा आयोजित किये गये नि:शुल्क कैम्प में मरीजों की आँखों का परीक्षण किया गया| जिसमे से चयनित मरीजों को आपरेशन के लिए कानपुर भेजा जायेगा |
नि:शुल्क शिविर रेलवे रोड स्थित एक स्कूल में शंकरा नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से सहयोग से किया गया| जिसमे रविवार को सुबह से मरीजों की जाँच की गयी| जिसमे 264 लोगों की आंखों की जाँच की गयी| जिसमे 73 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित किया गया|
शिविर में शंकरा हॉस्पिटल के हेड डॉ. अभिषेक उपाध्यय, राजकुमार श्रीवास्तव,
चॉर्टर अध्यक्ष राजन माहेश्वरी, अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव रचित टंडन, कोषाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डॉ. प्रभात गुप्ता, जितेंद्र रस्तोगी, संजय गर्ग, डॉ. उदय राज सिंह, डॉ. चटवाल, डॉ. जितेंद्र कटियार, डॉ. ओपी माहेश्वरी, डॉ. रवींद्र यादव, मुदित टंडन, अभिषेक रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, गुरविंदर सिंह, योगेश साध, सिद्धार्थं माहेश्वरी, साकेत माहेश्वरी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments