Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैंडल लाइट सर्विस से याद किए गए प्रभु

कैंडल लाइट सर्विस से याद किए गए प्रभु


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) क्रिसमस को लेकर मसीही समाज के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ है। शनिवार को बढ़पुर स्थित सीएनआई में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों ने श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।

सर्विस की शुरुआत में चर्च के पादरी रेव्ह जयपाल मैसी ने पवित्र बाइबिल का पाठ किया और फिर सभी मसीही विश्वासियों के साथ प्रभु यीशु की आराधना की। उसके बाद शुरू हुआ प्रभु महिमा के गीतों का सिलसिला, जिसे मसीही लोगों ने जली हुई मोमबत्ती हाथों में लेकर सस्वर गाया। यह सिलसिला चर्च परिसर के गेट से शुरू होकर चर्च बिल्डिंग तक चला। इस अवसर पर पादरी रेव्ह जयपाल मैसी ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने जगत की ज्योति के रूप में जन्म लिया ताकि पाप रूपी अंधकार को संसार से मिटा कर मानव समाज में आनंद, शाति ,क्षमाशीलता, करुणा, दया और आपसी सौहार्द का वातावरण स्थापित हो सके। इन्हीं आदर्शो का स्मरण ताजा करने के लिए प्रतिवर्ष प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव के पूर्व इस आराधना का आयोजन किया जाता है। प्रियंका मैसी ,आदित्य रोहित सहाय, जेनसी राज, सुषमा लाल,मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments