Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदारू पीने वालों के लिए खुशखबरी, नए साल व क्रिसमस पर इतने...

दारू पीने वालों के लिए खुशखबरी, नए साल व क्रिसमस पर इतने बजे तक खुलेगे ठेके

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पहली बार नव वर्ष की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को 10 बजे की जगह रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री होगी। देशी, विदेशी और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही क्रिसमस के मौके पर भी 24 दिसंबर की रात को 11 बजे तक लोग शराब खरीद सकेंगे।
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह से इस संबंध में जारी आदेश के मिलने की पुष्टि की है। साथ ही उनका कहना है कि जिले की सभी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Most Popular

Recent Comments