Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखाद्य सुरक्षा टीम नें केक सहित पांच नमूने किये संग्रहित

खाद्य सुरक्षा टीम नें केक सहित पांच नमूने किये संग्रहित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए एफएसडीए टीम नें विभिन्य खाद्य सामग्री के नमूने लिये| जिससे हड़कंप मच गया|
क्रिसमस पर्व के दौरान विशेष रूप से विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थ केक, पेस्ट्री, विभिन्न फ्लेवर के स्पेशल क्रिसमस ड्राई केक्स सहित अन्य बेकरी उत्पाद व इनके निर्माण में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थ मैदा, क्रीम, कोकआ पाउडर, चाॅकलेट, सिरप, ऐसेन्स, फ्लेवरिंग ऐजेन्ट, क्रीम में प्रयुक्त होने वाले कलर तथा बाजार में बिकने वाले विभिन्न प्रकार के रेडी टू मेक केक मिक्स में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी|
इन दुकानों पर लिए गये नमूने-
रेलवे रोड कायमगंज पर स्थित इरशाद मंसूरी पुत्र छग्गन मंसूरी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स खुशबू बेकरी से खाद्य पदार्थ खाद्य रंग केसर यलो व मैदा का एक-एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। कायमगंज मतलूब मार्केट स्थित मोहम्मद महफूद पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन के खाद्य प्रतिष्ठान वेल टेस्ट जोन बेकर्स एण्ड कैफे से खाद्य पदार्थ प्रीमियम डार्क कम्पाउण्ड स्लैब (ब्राण्ड डेनाली) का एक नमूना,रेलवे रोड कायमगंज स्थित पवन अरोरा पुत्र जगत राम अरोरा के खाद्य प्रतिष्ठान न्यू मार्डन बेकरी पिज्जा हाउस से खाद्य पदार्थ व्हिप्ड टॉपिंग का 1 नमूना, कमल मार्केट, ट्रांसपोर्ट चौराहा कायमगंज स्थित विपिन कुमार पुत्र दफेदार सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान द केक फास्ट बेकर्स से खाद्य पदार्थ केक का 1 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Most Popular

Recent Comments