Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS651 से 681 रूपये कुंतल बिक्री हुआ आलू

651 से 681 रूपये कुंतल बिक्री हुआ आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर की सातनपुर आलू मंडी में आलू 651 से 681 रूपये कुंतल बिक्री किया गया| रविवार से आसम के लिए रेक लोड होनें की सम्भावना है|
शनिवार को आलू की आवक बीते दिन की तरह ही 170 मोटर रही| भाव में 30 रूपये की गिरावट दर्ज की गयी| निबल आलू 601 रूपये से 631 रूपये तक बिक्री हुआ| सुपर पीली मिट्टी का आलू 651 से 681 रूपये बिक्री किया गया| शनिवार को दूसरी रेक आसाम के लिए मिली है जो रविवार से लोडिग होनें की सम्भावना है|

Most Popular

Recent Comments