Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिकायत पर सड़कों की हुई जाँच

शिकायत पर सड़कों की हुई जाँच

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सड़कों के अमानक निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी नें जाँच कमेटी बनायी थी | कमेटी नें मौके पर पंहुच कर जायजा लिया | सड़कों की गुणवत्ता को परखा |
विकास खंड राजेपुर के ग्राम राजपुर हुसैनपुर निवासी अनिल कुमार नें जिलाधिकारी संजय सिंह से शिकायत कर कहा था कि गाँव में अमानक सड़कों का निर्माण कराया गया है लिहाजा जिलाधिकारी नें जाँच के लिए कमेटी का गठन कर दिया| कमेटी के सदस्य पीडी कपिल कुमार, बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता, जेई राजीव गोयल, एई अमरेंद कुमार नें मौके पर आकर सड़कों की गुणवत्ता को परखा| जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments