Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र व पत्नी पर एक करोड़ 21 लाख...

पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र व पत्नी पर एक करोड़ 21 लाख गबन का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व व्लाक प्रमुख व ठेकेदार बसपा नेता के पुत्र व पत्नी पर एक करोड़ 21 लाख की धनराशि गबन करनें के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है|
जनपद अलीगढ़ के गोविन्द पार्क कालोनी क्वारसी निवासी रजत मित्तल पुत्र वीरेंद्र मित्तल नें पूर्व व्लाक प्रमुख स्वर्गीय महेश राठौर की पत्नी सरिता राठौर व उनके पुत्र सनी राठौर के खिलाफ 1 करोड़ 21 लाख 50 हजार रूपये के गबन का मुकदमा दर्ज कराया| आरोप है कि रजत मित्तल नें दर्ज कराए गये मुकदमें में कहा है कि कुरार राजकीय पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्य होना था | महेश राठौर के पास पजीकृत फर्म थी| जिनके साथ रजत नें लिखित अनुबंध किया था| लिहाजा विभिन्य माध्यमों और तिथियों में महेश राठौर को एक करोड़ 21 लाख 50 हजार रूपये दिये| लेकिन महेश राठौर की मौत होनें पर अनुबंध पूर्ण ना हो सका | जब उनकी पत्नी सरिता व पुत्र सनी से रुपयों की मांग की तो वह टाल मटोल करनें लगे | जब 12 अगस्त 2023 को जब रूपये लेनें व्यवासायिक सहयोगी सनी व सरिता के घर गये तो आरोप है कि गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments