Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्रा की मौत पर 'बा' की बर्खास्त वार्डन सहित तीन पर मुकदमा

छात्रा की मौत पर ‘बा’ की बर्खास्त वार्डन सहित तीन पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) छात्रा की मौत में लापरवाही सामने आनें पर पुलिस नें मृतका के परिजनों की तहरीर पर वार्डन सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
थाना अमृतपुर के ग्राम रतनपुर पमारान निवासी मृतका छात्रा आयसा पुत्री उमेश कुशवाहा की मौत के बाद उसके चाचा दिनेश पुत्र कलियान सिंह नें फुल टाइम टीचर (वार्डन) अरुणा देवी, श्रुति व ममता रानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (304-ए) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| आरोप है कि नामजद आरोपियों की लापरवाही के चलते छात्रा आयसा की मौत हुई| जाँच दारोगा राजीव कुमार को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments