Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशैक्षिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

शैक्षिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रधानाचार्य परिषद का 45 वा प्रांतीय अधिवेशन नगर में आयोजित किया जा रहा है | लिहाजा उसकी शैक्षिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा होगी|
शहर के सेनापति स्थित एक बुक डिपो पर प्रधानाचार्य परिषद की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया| जिसमे कार्यक्रम के संयोजक डा.संदीप चतुर्वेदी प्रांतीय संयोजक नें बताया कि 24 दिसंबर को शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में प्रांतीय अधिवेशन व शैक्षिक संगोष्ठी का प्रथम बार आयोजन हो रहा है| जिसमे मुख्य अतिथि गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री, रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, प्रो. ग्रीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष उच्च शिक्षा आयोग,के अलावा प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा,उपाध्यक्ष डा.अंगद सिंह,प्रांतीय प्रवक्ता सुनील मिश्रा, डा.मनोज कुमार प्रांतीय महामंत्री,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार अघिनोत्ती,प्रांतीय संयोजक डा. विश्वनाथ दुबे,मंडलीय संयोजक डा.ग्रोश कुमार मिश्रा के साथ ही जनपद के जनप्रतिनिधि सहभाग करेंगे| जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि शैक्षिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम मे प्रांतीय कमेटी का चयन किया जायेगा। इसके अलावा 200 प्रधानाचार्य व अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
महामंत्री ब्रज भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र तिवारी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments