Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'बा' कालेज छात्र की मौत पर वार्डन व शिक्षिका पर गिरी गाज,...

‘बा’ कालेज छात्र की मौत पर वार्डन व शिक्षिका पर गिरी गाज, संविदा समाप्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लापरवाही में बीमार चल रही छात्रा की मौत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जाँच आख्या के आधार पर बीएसए नें कार्यवाही कर दी| जिसमे प्रारम्भिक जाँच में दोषी पाये जानें पर वार्डन व शिक्षिका की संविदा समाप्त कर दी गयी|
थाना अमृतपुर के रतनपुर पमारान निवासी 9 वर्षीय आयसा पुत्री उमेश कुशवाह कक्षा 6 की छात्रा थी| मिली जानकारी के अनुसार बीते लगभग पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थी| जिसकी मौत हो गयी थी| परिजनों नें विद्यालय की फुल टाइम टीचर (बार्डन) अरुणा देवी के साथ ही विद्यालय में कार्यरत श्रुति व ममता रानी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी थी| उधर बीएसए द्वारा गठित कमेटी नें राजेपुर बीओ अनूप कुमार सिंह, शमसाबाद बीओ सतीश वर्मा गुरुवार सुबह ‘बा’ विद्यालय पंहुच कर जाँच की और रिपोर्ट बीएसए को सौप दी| जिसमे वार्डन अरुणा व श्रुति फुल टाइम टीचर को दोषी पाया गया | जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद बीएसए नें दोनों की संविदा को समाप्त कर दिया| बीएसए गौतम प्रसाद नें जेएनआई को फोन पर बताया कि वार्डन अरुणा व श्रुति फुल टाइम टीचर की संविदा समाप्त की गयी है| परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है|
पोस्टमार्टम में नही खुला आयशा की मौत का राज बिसरा सुरक्षित
मृतका के चाचा दिनेश पुत्र कलियान की तहरीर पर पुलिस नें आयशा के शव का पोस्ट मार्टम कराया | पोस्टमार्टम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी माथुर व डॉ. विकास के पैनल से किया गया| पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी| लेकिन मौत का कारण साफ ना होनें पर बिसरा सुरक्षित किया गया है|

Most Popular

Recent Comments