Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिर्वाचन कार्यालय में लगी आग में 34 बीयू, 149 वीवी पैट ही...

निर्वाचन कार्यालय में लगी आग में 34 बीयू, 149 वीवी पैट ही जले

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला निर्वाचन कार्यलय के भूतल में लगी आग के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी| इसके साथ ही जाँच कमेटी आग लगनें के कारणों का पता लगायेगी|
दरअसल कलेक्ट्रेट स्थित स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में भीषण आग लग गयी थी | कई घंटो की मसक्कत के बाद आग पर पाबू पाया गया था| गुरुवार को उप निर्वाचन अधिकारी नें बताया कि प्रारम्भिक जाँच में 34 बीयू, 149 वीवी पैट आग में क्षतिग्रस्त पाये गये | शेष 728 बीयू, 78 सीयू व 189 वीवी पैड सुरक्षित मिले|

Most Popular

Recent Comments