‘बा’ स्कूल की छात्रा की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों नें लगाया जाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कई दिनों से बीमार चल रही छात्रा की मौत हो गयी | जिसके बाद परिजन मौके पर पंहुचे तो उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हाई-वे जाम कर दिया| पुलिस नें समझाकर शव को हाई-वे से हटाकर ‘बा’ स्कूल में रखा दिया| परिजन लगातार हंगामा कर रहे हैं|
थाना राजेपुर के ग्राम गाँधी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है| जिसमे थाना अमृतपुर के रतनपुर पमारान निवासी 9 वर्षीय आयसा पुत्री उमेश कुशवाह कक्षा 6 की छात्रा थी| मिली जानकारी के अनुसार बीते लगभग पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थी| आयसा के परिजनों के अनुसार कई दिनों से उसे बुखार होनें के बाद भी उसकी सूचना परिजनों को नही दी गयी| इसके साथ ही इलाज भी सही से नही कराया गया| लिहाजा बुधवार को उसकी अचानक मौत हो गयी| छात्रा की मौत की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये | उन्होंने शव को उठाकर इटावा-बरेली हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया| जानकारी होनें पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, तहसीदार कर्मवीर मौके पर आ गये| कई थानों का फोर्स भी मौके पर आ गया| पुलिस नें परिजनों को समझाकर शव को हटाकर जाम खुला दिया| शव को पुन: स्कूल में रखा दिया गया| परिजनों से अभी अधिकारियों की वार्ता चल रही है | (जारी)