जादूगर ने जादू दिखाकर यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  सड़क सुरक्षा पखबाडा के तहत स्कूली छात्रों को जादूगर के माध्यम से यातायात के नियम बताये गये| जादूगर गोगा ने जादू दिखाकर यातायात नियमों को बताया। जादू देखने के लिए सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
थाना जहानगंज के ग्राम मूसाखिरिया स्थित डीपीएस इंटर कालेज में यातायात प्रभारी रजनेश कुमार , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजेंद्र नाथ चौधरी नें जादूगर गोगा के माध्यम से कालेज की छात्राओं को यातायात के नियम से अवगत कराया | जादूगर नें बीच-बीच में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ गलती करने पर उसके दुष्परिणाम से भी अवगत कराया। एआरटीओ नें कहा कि कई बार जानकारी के अभाव या फिर जानबूझकर लोग सड़क नियमों की अनदेखी कर देते हैँ। जिससे लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है। सड़क पर हमेशा बांयी ओर चलना चाहिए। ओवरटेक करते समय दांई ओर से करें। वाहन का समय समय पर फिटनेश चेक करते रहें।
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार यादव नें कहा कि वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं में मौत शराब पीकर वाहन चलाने में होती है। इस दौरान प्रधानाचार्य शिव ओम द्विवेदी, देव नारायण , आशीष सिंह, आनन्द प्रकाश दीक्षित, हुकुम सिंह आदि रहे|