अधिवक्ता लूट कांड: सीसीटीवी में बदमाशों को खोज रही पुलिस!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस अभी तक हवा में ही तीर चला रही है| लेकिन सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे पुलिस अपराधियों तक पंहुचने की जुगत में है|
बढ़पुर व्लाक निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता मंजीत कटियार के घर हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस अब पूरी तरह से सीसीटीवी पर निर्भर हो गयी है| बुधवार को भी पुलिस नें घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तलाश की| सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता चला है कि आरोपी व्लाक के सामने बनी मसीह समाज की कालोनी के भीतर से होकर रेलवे ट्रेक पार कर सातनपुर गाँव की तरफ फरार हुए है| लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है| उधर पुलिस नें लाल दरवाजे से एक ई-रिक्शा चालक को उठाया है| जिससे सीसीटीवी में दिखे आरोपियों की पहचान का प्रयास किया गया| लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं| पुलिस जल्द खुलासा करनें की बात कह रही है|  कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक एके सिंह नें बताया कि टीमें लगी हैं| जल्द खुलासा होगा|