Tuesday, January 28, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिलाधिकारी नें गौवंशों की नश्ल सुधार बेहतर देख डॉ. अनुज...

जिलाधिकारी नें गौवंशों की नश्ल सुधार बेहतर देख डॉ. अनुज दुबे की ठोंकी पीठ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड कमालगंज के ग्राम भरतामऊ एवं चौकी महमदपुर के निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें निरीक्षण किया | जहाँ उन्होंने गौवंशो की बेहतर नश्ल सुधार देखकर पशु चिकित्सक डॉ. अनुज दुबे की पीठ ठोक कर बधाई दी|
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौवंश आश्रय स्थलों में भरण पोषण एवं शीतलहर के दृष्टिगत व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। उन्होंने ने गौशाला में प्रतिदिन निकलने वाले गोबर को एक जगह एकत्र कर तथा एकत्र किये गये गोबर को क्रय कर गौशाला की आय जनरेट करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पशुचिकित्सा अधिकारी जहानगंज डा0 अनुज दुबे द्वारा अच्छी पहल के रूप में गोवंश आश्रय स्थल भरतामऊ में व्यक्तिगत रूचि एवं जनसहयोग से एक सुरक्षित सेड बनाकर इसमें प्रजनन योग्य गायों का चयन कर नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर बताया गया कि कृत्रिम गर्भाधान के पश्चात गायों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिया गया है। जिससे आज उन सभी लाभार्थियों को अच्छी आय जनरेट हो रही है। डा0 अनुज द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थी संतोष कुमार निवासी नगरिया को 4, सुमित सिंह निवासी नहरैया को 4, उमेन्द्र सिंह निवासी टिलियां को 03, रमन तिवारी निवासी नगला झसी को 02 गाय दी गयी हैं।मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थी संतोष कुमार निवासी नगरिया, सुमित सिंह निवासी नहरैया, उमेन्द्र सिंह निवासी टिलियां, रमन तिवारी निवासी नगला झसी द्वारा बताया गया कि एक-एक गाय 12 से 14 तथा कुछ गाय तो 24 लीटर दूध भी दे रही है, दूध बेच कर परिवार को एक अच्छी आय का लाभ हो रहा है। पहले कोई आय का साधन ना होने से परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना से हम सभी लाभार्थियों को अच्छी आमदनी का लाभ मिला है। डीएम ने भरतामऊ गौशाला में किये गये इस बेहतर प्रयास पर डा0 अनुज दुबे एवं नोडल अधिकारी जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी को बधाई दी एवं प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर जनपद की सभी गौशाला में नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य शुरू किया जायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments