फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बीती रात चोरों नें दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया| चोर नकदी और सामान चोरी कर ले गये| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
थाना कादरी गेट के ग्राम नगला कलार निवासी आशीष पुत्र सुरेन्द्र राजपूत की ग्राम भाऊपुर में किराना की दुकान है| बीती रात चोरों नें उसकी दुकान में नकब लगाकर किरानें के सामान के साथ ही 35-40 हजार की नकदी साफ कर दी|
इसके साथ ही पड़ोस में ही अश्वनी की ट्रक कल-पुर्जों की दुकान थी | उसमे भी चोरों नें नकब लगाकर कल-पुर्जे चोरी कर लिये | थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| प्राम्भिक जाँच में नकदी गायब होनें प्रतीत नही लगा रहा है|
दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी
RELATED ARTICLES