Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंगल कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा

मंगल कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला जटवारा जदीद ब्रह्मकुमारी केंद्र से सोमवार को श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान कथा की मंगल कलश यात्रा नगर में धूमधाम से निकली गयी|
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने मंगल कलश यात्रा को जटवारा जदीद केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगल कलश यात्रा जटवारा जदीद के केंद्र से अंगूरी बाग,साहबगंज चौराहा,नाला मच्छरटटा ,चौक, घुमना, लाल गेट होकर कादरी गेट स्थित मदभागवत गीता ज्ञान कथा स्थल रतन कोल्ड मे पहुची। इस यात्रा में दो रथों में शिव पार्वती, लक्ष्मीनारायण, भारत माता, श्रीकृष्ण राधा व शिवलिंग की दिव्य झांकी विराजमान थी।चेयरमैंन ने कहा कि भागवताचार्य दीपा बहन की गीता ज्ञान यज्ञ की कथा का सभी श्रवण करे और कथा को अपने जीवन उतारे। अपने बच्चो को मानवीय संस्कार दे। भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की रक्षा करे। इस मंगल कलश यात्रा में भागवताचार्य दीपा दीदी, केंद्र संचालिका आयोजक बीके शोभा बहन, बीके पूनम बहन, रोशनी बहन हरदोई,ज्योति बहन ,सुधा बहन इटावा, दीपिका बहन महोबा, नीलेश भाई, हरी भाई, शरद भाई, मोहित रहे| इसका जगह जगह आरती उतारकर,फूलो की वर्षा करके पूरे रास्ते स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments