Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेलों की बैरकों में शीत लहर के चलते व्यवस्था दुरस्त रखनें के...

जेलों की बैरकों में शीत लहर के चलते व्यवस्था दुरस्त रखनें के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला जज समेत जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों जेलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों व कैदियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। कैदियों व बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया।जहाँ उन्होंने शीत लहर से बंदियों को सुरक्षित रखनें के लिए बेहतर व्यवस्था करनें के निर्देश दिये|
जिला जज विनय कुमार के साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक जेलों की व्यवस्था को परखा| जहां पर उन्होंने बैरकों में पहुंचकर बंदियों व कैदियों से मिले और उनका हालचाल लिया। इस दौरान बंदियों ने अपनी समस्या बताईं। अधिकारियों के द्वारा भोजनालय, रसोई घर, जेल का अस्पताल, पाठशाला समेत शौचालय की सफाई तथा बंदियों व कैदियों को मिलने वाली भोजन की भी गुणवत्ता को देखा गया। जेल परिसर की साफ सफाई से सभी अधिकारी संतुष्ट नजर आए। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments