फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी | जिससे ट्रैक्टर चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर मोहलिया निवासी 45 वर्षीय सत पाल पुत्र सियाराम गाँव के ही 18 वर्षीय रोहित पुत्र शीशपाल रूपापुर चीनी मिल में गन्ना लेकर गये थे| जहाँ से गन्ना उतार कर दोनों वापस घर लौट रहे थे| उसी दौरान रामगंगा के पुल पर ट्रक को ओवर टेक करनें के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रामगंगा की पुल पर लगी लगी लोहे की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा| जिससे चालक सतपाल व उसका साथी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया| ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस चालक को सूचना दी| एंबुलेंस के ईएमटी ने दोनों घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| जहां डॉ. प्रमित राजपूत ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया|
रामगंगा पुल से गिरा ट्रैक्टर, चालक सहित दो घायल
RELATED ARTICLES