Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदोस्त नें फाबडे से काटकर उतार मौत के घाट

दोस्त नें फाबडे से काटकर उतार मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) बीते दो दिन से घर से लापता मजदूर का शव खेत में दफन मिला| जानकारी होनें पर पुलिस मौके पर पंहुची शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की| पुलिस नें नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलियपुर निवासी 27 वर्षीय हरिनन्दन उर्फ बाबा पुत्र धनपाल को उसके गाँव का ही युवक नन्दराम खेत में पानी लगानें के लिए बुला ले गया था| जहाँ दोनों नें शराब पी| आरोप है कि उसके बाद झगड़ा होनें पर नन्दराम ने हरिनन्दन की फावड़ा मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हरिनन्दन के शव में खेत में ही दफन कर दिया| दो दिन बाद ग्रामीणों नें खेत में शव दफन देखा तो परिजनों को सूचना दी| जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाला हो गया| ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ कायमगंज सोहराब आलम आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
अपर पुलिस अधीक्षक नें जेएनआई को बताया कि मामला पता चला है मृतक के दोस्त नें ही हत्या की है| आरोपी की तलाश की जा रही है| पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments