Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकलश यात्रा के साथ ब्रह्म कुमारी केंद्र पर होगी भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ ब्रह्म कुमारी केंद्र पर होगी भागवत कथा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला जटवारा जदीद केंद्र के बैनर तले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान कथा का आयोजन पांचाल घाट रोड स्थित रतन कोल्ड कादरी गेट में किया गया है| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं हैं |
केंद्र संचालिका बी के शोभा ने बताया कि 18 से 24 दिसम्बर को दोपहर 1 से 5 बजे तक चलने वाली भागवत कथा में दतिया मध्यप्रदेश से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी प्रवचन करेंगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दोपहर 12 बजे जटवारा केंद्र से कलश यात्रा निकलेगी, जिसमे दो रथ जिसमे लक्ष्मी नारायण , शिवबाबा, राम सीता होंगे, कलश यात्रा अंगूरी बाग,नालामच्छरटटा ,चौक, घुमना, लाल गेट, होकर रतन कोल्ड में संपन्न होगी। रोशनी बहन, ज्योति बहन इटावा, दीपिका बहन महोबा, सुधा बहन इटावा, नीलेश भाई, हरी भाई, विजयशंकरभाई, अरविन्द भाई,माउंट आबू आदि मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments