Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलूट के लिए व्यापारी को उतारा था मौत के घाट, प्रेमी युगल...

लूट के लिए व्यापारी को उतारा था मौत के घाट, प्रेमी युगल गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्यापारी की गला काटकर हत्या किये जानें के मामले में पुलिस नें प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों नें पुलिस को बताया की उन्होंने लूट के इरादे से घटना कोअंजाम दिया था| लेकिन सफल नही हो सके|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर समपार के निकट निवासी ज्योति शर्मा को गला काटकर घायल कर दिया गया जबकि उसके 50 वर्षीय भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी| हत्या करनें वाले आरोपी वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरावाली गली व उसकी प्रेमिका नाहिद उर्फ नूर पुत्र मुस्ताक अली निवासी शीशम बाग घटना वाली रात मृतक के घर पर ही रुके थे और रात में जेबरात नकदी लूट के लिए अजय शर्मा वऔर उसकी बहन ज्योति शर्मा का गला रेत दिया| पुलिस नें आरोपियों के पास से आला कत्ल भी बरामद कर लिया| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि दोनों आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है| घटना लूट के इरादे से की गयी थी|

Most Popular

Recent Comments