Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां

यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क सुरक्षा पखबाडे के तहत वाहन चालकों को यातायात के नियम याददिलाकर उनके पालन करनें की शपथ दिलायी गयी| नियमों का पालन ना करनें वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी|

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा पखबाडा के तहत लोगों को जागरूक कर रही है| शहर के गंगा नगर कालोनी के निकट वाहन अड्डे पर यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष चन्द्र राजपूत नें बड़े वाहन चालकों व वाहन मालिकों आदि को यातायात के नियम व उनके पालन ना करनें कर दुष्परिणाम के विषय में अवगत कराया | वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।चालकों को बताया कि दोपहिया वाहन पर जाते वक्त वाहन सवार को सिर पर हेलमेट लगाने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। जागरूक वाहन चालक ऐसा करके सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या कम कर सकते हैं। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष चन्द्र राजपूत नें बताया कि नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट करें। अत्यधिक गति ओवर स्पीड से बाहर ना चलाएं। यात्रियों को सुरक्षित अपने यथास्थान पर पहुंचाने के लिए चालकों को नियमों के पालन को समझाया। दिनेश पाण्डेय, अनिल शुक्ला, अमर दीप, राम प्रकाश मिश्रा, विपिन दीक्षित, बिहारी अग्निहोत्री आदि वाहन मालिक व चालक रहे|

Most Popular

Recent Comments