Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिजन लगा रहे हत्या का आरोप, पुलिस मान रही दुर्घटना

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, पुलिस मान रही दुर्घटना


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार सुबह सड़क किनारे मिले शव की मौत को लेकर परिजनों और पुलिस के अपने-अपने दावे हैं| सूचना पर थानें पंहुचे परिजन हत्या किये जानें का आरोप लगा रहें है तो वहीं पुलिस हत्या की तहरीर ना लेकर मौत दुर्घटना से होनें का दावा कर रही है| दिन पर पुलिस और मृतक के परिजनों में सबाल-जबाब करते रहे|
दरअसल थाना कादरी गेट के लाल दरवाजा और कादरी गेट मार्ग पर मिले शव की शिनाख्त हो गयी| कानपुर के शीतलपुर घाटमपुर निवासी उसकी माँ वेदन देवी नें उसकी शिनाख्त अपने पुत्र 25 वर्षीय रोहित पुत्र रोशन लाल परमार के रूप में की| इसके साथ ही परिजनों नें बताया कि मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था| मृतक की माँ वेदन देवी व चाची ब्रजरानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला से भेट कर हत्या किये जानें का आरोप लगाया| परिजनों नें हत्या की तहरीर दिये बिना पंच नामा पर हस्ताक्षर करनें से इंकार कर दिया|

Most Popular

Recent Comments