Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरेलिंग तोड़ खाई में पलटी रोडवेज बस,दो की मौत 18 घायल

रेलिंग तोड़ खाई में पलटी रोडवेज बस,दो की मौत 18 घायल

बलरामपुर:प्रदेश में अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है।राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास सुबह करीब 5.30 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई। दुर्घटना में पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई।चालक संतोष कुमार सैनी व परिचालक सूरज निवासी मऊ व नेपाली यात्री समेत 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। चालक संतोष की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए चली थी। सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी ने के लिए निकली। बस में 36 यात्री सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में पलट गई।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। बस में कई मृत यात्रियों के फंसे होने का कयास लोग लगाते रहे। सुबह करीब 8:30 बजे घटनास्थल पर क्रेन मंगाई गई। क्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को खाई से निकाला। दो यात्री मृत पाए गए। इनमें से एक की पहचान नहीं हो सकी है।

Most Popular

Recent Comments