Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS551 रूपये कुंतल तक बिका खुला आलू

551 रूपये कुंतल तक बिका खुला आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर की आलू मंडी सातनपुर में आलू की आवक लगातार बढ़ रही है| लेकिन गुरुवार को आबक कम रही|
आलू मंडी में गुरूवार को लगभग 125 मोटर आलू की आवक हुई| भाव में भी लगभग 50 रूपये की गिरावट बीते दिन के हिसाब से दर्ज की गयी| पैकेट के हिसाब से आलू 201 रूपये से 301 रूपये बिक्री हुआ| जबकि कुंतल की बात करें तो खुला आलू 451 रूपये से लेकर 551 रूपये बिक्री हुआ|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments