फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिछले कई सालों से बंद चल रहे फर्रुखाबाद महोत्सव को पुन: कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन नें कमर कस ली है| जिसकी तैयारी की समीक्षा की गयी|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद महोत्सव को रजत जयंती वर्ष समारोह मनाया जाने एवं तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुईं। जिसमे महोत्सव को भव्यता प्रदान करनें के लिए बिंदु बार चर्चा की गयी| विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य नें कहा कि आगामी वर्ष से फर्रुखाबाद महोत्सव का आयोजन स्थापना दिवस से किया जाये। फर्रुखाबाद महोत्सव की तिथि निर्धारित करने का निर्णय आगामी बैठक मे लिया जायेगा। महोत्सव को पूरी भव्यता से मनाने हेतु शासन से भी बजट की मांग करने के निर्देश दिये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र, डॉ. रामकृष्ण राजपूत आदि लोग रहे|
रजत जयंती के रूप में मनेगा ‘फर्रुखाबाद महोत्सव’
RELATED ARTICLES