Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसी कारणवश वंचित ना रहें पात्र लाभार्थी

किसी कारणवश वंचित ना रहें पात्र लाभार्थी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) विकास खंड कमालगंज के ग्राम पतौंजा में भारत विकसित संकल्प यात्रा का का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|
जिलाधिकारी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| जिसमे भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एलईडी बैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग हेतु ड्रोन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी निर्देश दिये कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाये। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ‘भारत विकसित संकल्प यात्रा’ में कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित ना रहें।

Most Popular

Recent Comments