Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWरोडवेज की बसों में फागलाइट लगाने के निर्देश जारी

रोडवेज की बसों में फागलाइट लगाने के निर्देश जारी

लखनऊ: कोहरा के दस्तक देने से पहले परिवहन निगम ने सभी क्षेत्रों को 20 दिसंबर तक बसों में आल वेदर या फाग लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। बस स्टेशनों पर सुपरवाइजर व रात्रि प्रभारी तैनात होगा,जो कोहरे की स्थिति देखकर बसों को रवाना करने या रोकने का निर्णय लेगा।रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सोमवार को सभी 20 क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके ठंड व कोहरे से निपटने की तैयारियां परखी थीं।एमडी ने निर्देश दिया कि सभी बसों में 20 दिसंबर तक आल वेदर या फाग लाइट जरूर लगा दी जाए।बसों के शीशे दुरुस्त करके ऐसा इंतजाम किया जाए कि यात्रियों को असुविधा न हो। रात में बसों व यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए रेट्रो रेफलेक्टिव टेप आदि सभी बसों में होना अनिवार्य है। प्रदेशभर में रोडवेज करीब 10 हजार से अधिक बसों का संचालन करा रहा है।रात्रि प्रभारी कोहरा अधिक होने पर बसों का संचालन रोक भी सकते हैं।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक आरएन वर्मा ने बताया कि बसों को दुरुस्त कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। आनाकानी करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी,क्योंकि ये प्रकरण यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए अब एक माह चुनौतीपूर्ण है।

Most Popular

Recent Comments