Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसट्टा माफिया का गैंग सदस्य शातिर 'गुड्डन' गिरफ्तार

सट्टा माफिया का गैंग सदस्य शातिर ‘गुड्डन’ गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें बुधवार को सट्टामाफिया के गैंग सदस्य को गिरफ्तार कर लिया |
दरअसल बीते 6 जून 2023 को शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि खटकपुरा निवासी हसनैन गैंग बनाकर अपने साथी गढ़ी अब्दुल मजीद खां का राजू उर्फ इरशाद, बक्कास, खटकपुरा का दिलशाद, चांद मियां, सरजात, सोहिल, दरीबा पूर्व का गुड्डन उर्फ मनोज, जंगबाज खां का पप्पू उर्फ रामप्रसाद, कुइया बूट का पारुल, खटकपुरा का अशफाक, पालीवाल वाली गली भोलेपुर का सर्वेश पाल व खटकपुरा के ही रोहित के साथ जुआ, सट्टा का कारोबार करता है। समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कोई भी शिकायत करने से घबराता है। बुधवार को मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह व एसओजी टीम नें तिकोना शराब ठेका के पास से गुड्डन उर्फ मनोज पुत्र जगमोहन निवासी दरीबा पश्चिम को गिरफ्तार कर लिया| उसके ऊपर2012 से अब तक 5 मुकदमें दर्ज हैं |

Most Popular

Recent Comments