Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: 37 बच्चो से भरी स्कूली बस पलटी, दो सगे भाई...

बड़ी खबर: 37 बच्चो से भरी स्कूली बस पलटी, दो सगे भाई बहन घायल


फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) विद्यालय को बच्चे लेकर जा रही स्कूली बस सामने से आ रहे बाइक सबार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिसमे बैठे दो सगे भाई बहन घायल हो गये| जबकि अन्य बच्चो के मामूली चोट आयीं हैं|
जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल की बस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी| बस में कुल 55 बच्चों की जगह है जबकि बुधवार को उसमे 37 बच्चे सबार बताये गये| थाना अमृतपुर के ग्राम नगलाहुसा के निकट सामने से आये बाइक सबार को बचानें के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे शाहजहाँपुर के मिर्जापुर जरियनपुर के ग्राम ढाई निवासी 15 वर्षीय कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र वीरेंद्र राजपूत व उसकी बहन 12 वर्षीय दिव्यांशी कक्षा 7 की छात्रा घायल हो गयी| बस के चारो पहिये खड्ड में पलटने से ऊपर हो गये| बस के भीतर चीखपुकार मच गयी| बस पलटते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये| सूचना मिलने पर एसडीएम रावेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी मौके पर पंहुचे और घायल छात्र
आदित्य व बहन दिव्यांशी को उपचार के लिए सीएचसी भेजा| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह भी मौके पर आ गये और जाँच की| बस को मिर्जापुर के ग्राम थरिया निवासी सुनील पुत्र रामपाल चला रहा था| परिजनों नें चालक को तेज गति से वाहन चलानें का आरोप लगाया| चालक को पुलिस नें हिरासत में ले लिया|वहीं छात्र को सीएचसी व उसकी बहन का निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया| एसडीएम रावेन्द्र सिंह नें बताया कि घायल छात्र का उपचार सीएचसी में कराया गया है| अन्य बच्चे सुरक्षित है| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि चालक को हिरासत में लिया| एक छात्र चुटहिल हुआ था उसका उपचार कराया गया| अन्य सभी बच्चे सुरक्षित है| उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है| पुलिस जाँच कर रही है|

Most Popular

Recent Comments