Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाप्ताहि बंदी का पालन ना करनें वालों पर होगी कार्यवाही

साप्ताहि बंदी का पालन ना करनें वालों पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) साप्ताहिक बंदी का पालन ना करने वाले को कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है|
नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी कल्पना वाजपेयी नें जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिन कस्बे में लाउडस्पीकर से निर्देश दिलाये थे कि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रखी जायेगी| इसके बाद भी मंगलबार को कई जगह दुकानें खुली नजर आयीं| जिस पर ईओ कल्पना वाजपेयी नें श्रम परिवर्तन अधिकारी अनिल सिंह आदि के साथ कस्बे का भ्रमण कर बंदी में दुकान खोलें बैठे व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि बंदी में भी दुकान खोली गयीं तो जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments