Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिशन निरामया की दी गयी जानकारी

मिशन निरामया की दी गयी जानकारी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, के द्वारा यूपी सरकार की योजना मिशन निरामया के बारे में जानकारी दी गयी|
छात्र-छात्राओं में नर्सिंग प्रोफेशन के प्रति जागरूकता को बढ़ाते हुए उ.प्र. सरकार की योजना मिशन निरामया एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग , लखनऊ के निर्देशानुसार के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा कल्याण इंटर कॉलेज- टिकुरियन नगला फर्रु०, पीडीईवी इंटर कॉलेज , सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, एमएम कनौडिया इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, फर्रुखाबाद की काउंसलिंग टीम के द्वारा छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गयी कि नर्सिंग के क्षेत्र में उपलब्ध कोर्स करने के बाद ही आपके पास रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे जिससे आप अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि के द्वारा इस प्रकार की कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए प्रोत्साहन दिया गया।

Most Popular

Recent Comments