Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाहर सोती रही पुलिस! घर के भीतर लाखों की चोरी

बाहर सोती रही पुलिस! घर के भीतर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) घर के बाहर पुलिस सोती रही और दोहरे हत्याकाण्ड के पीड़ित परिवार के घर के ताले तोड़कर नकदी जेबरात चोरी कर लिए गये| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस को अब जबाब देते नही बन रहा है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर निवासी अनुभव अवस्थी के पिता दिनेश अवस्थी व भाई पियूष अवस्थी की गाँव के ही लोगों नें हत्या कर दी थी| घटना 7 मई 2022 की है| जिसमे मौके पर पियूष की मौत हो गयी थी| इसके बाद उपचार के दौरान दिनेश अवस्थी नें भी दम तोड़ दिया था| वर्तमान में अनुभव के साथ उनकी माँ मीरा देवी, बहन गुड़िया, प्रियंका रहतीं हैं| बीते दिन अनुभव अपने परिजनों के साथ मामा सुधीर कुमार की तबियत खराब होनें पर उन्हें देखनें फतेहगढ़ आये थे| परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस का पहरा रहता है | जिससे अनुभव बेफिक्र होकर मामा के घर रुक गया| सोमवार सुबह जब उसकी बहन गुड़िया व प्रियंका घर आयीं तो बाहर तैनात गार्ड नें पीने के लिए पानी माँगा तो वह पानी लेनें के लिए घर के भीतर दाखिल हुईं तो कमरों के रखे बक्से आदि का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था| चोर एक चेन, दो अंगूठी व 30 हजार रूपये नकद चोरी कर लिए गये | जानकारी होनें पर सीओ रविन्द्र नाथ राय, थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच की| अनुभव नें पुलिस को तहरीर दी| थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया कि तहरीर मिल गयी है| जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments