Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपट्टे की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

पट्टे की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अबैध रूप से कब्जा की गयी पट्टे की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर पट्टाधारकों को दी गयी| कार्यवाही पूरे दिन चली सोमवार को बची हुई भूमि की पैमाइश भी पूर्ण की जायेगी|

तहसील सदर के कटरी निबलपुर, कटरी टटियां व कटरी गट्टू की मडैया में कुल 95 लोगों को पट्टे दिये गये थे| जिनकी लगभग 25 हजार बीघा भूमि को दंबग लोग कब्जा कर गेंहू की फसल भी बो चुके थे| रविवार को कानून-गो अजीत द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला के साथ ही लेखपाल संजय सिंह आदि के साथ थाना मऊदरवाजा की फोर्स ट्रैक्टर से मौके पर पंहुची और 15 ट्रैक्टर लगाकर अबैध कब्जा की गयी भूमि को जोत दिया गया| उसके बाद पैमाइश शुरू करायी गयी| पैमाइश शाम तक चली| जानकारी के मुताबिक पैमाइश कराकर लगभग 75 पट्टा धारकों का कब्जा दिला दिया गया है| सोमवार को पैमाइश कराकर बचे हुए पट्टाधारकों का कब्जा दिलाया जायेगा| तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय नें बताया कि उनके पास अभी रिपोर्ट नही आयी है| अभियान अभी चलेगा| रिपोर्ट आनें के बाद जानकारी दी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments