Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका का नशेडी चालक बाजार में गाड़ी खड़ी कर सोया, लगा...

पालिका का नशेडी चालक बाजार में गाड़ी खड़ी कर सोया, लगा जाम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर पालिका के कूड़ा वाहन को बीच सड़क पर गाडी खड़ी कर चालक सो गया| देखते ही देखते लम्बा जाम लग गया | सूचना पर पंहुची पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुलवाया और पालिका के गाड़ी चालक को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया|

दरअसल रविवार को नेहरु रोड पर फुटपाथ पर बाजार लगता है | लिहाजा सड़क के दोनों तरफ दूकानें सजती है | इसके साथ ही बाजार में भीड़ भी रहती है| दोपहर बाद पालिका के कूड़ा वाहन को लेकर आये चालक नें चौक और घुमना के बीच में ही अपनी गाड़ी खड़ी कर ली और नशे में सो गया| देखते ही देखते नेहरु रोड़ पर भीषण जाम लग गया| मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को होनें पर कोतवाल भोलेन्द्र चतुर्वेदी मौके पर पंहुचे और और फोर्स के साथ चालक को पकड़ कर उसकी गाड़ी सहित चौकी आईटीआई भेज दिया| जिसके बाद जाम खुल सका|
कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि रोड़ पर गाड़ी खड़ी करके को लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है| नगर पालिका को सूचना दी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments