Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो द‍िवसीय दौरे पर कल पहुंचेगी लखनऊ

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो द‍िवसीय दौरे पर कल पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के सोमवार और मंगलवार के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल इंदिरागांधी प्रतिष्ठान और डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आस पास का एरिया नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।इन दोनों स्थलों के आस पास कोई प्राइवेट ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति सोमवार को आएंगीं और उनका रात में यहीं प्रवास होगा। मंगलवार तक उनके यहां कार्यक्रम हैं। विभिन्न मार्गों से उनके आवागमन के दौरान कुछ देर लिए सामान्य वाहनों का संचालन रोका जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा में डीसीपी/एसपी 10, अपर पुलिस अधीक्षक 16, सीओ/एसीपी 34, इंस्पेक्टर 46, दारोगा 465, महिला दारोगा 48, मुख्य आरक्षी 340, सिपाही 1170, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर 12, ट्रैफिक दारोगा 120, मुख्य आरक्षी ट्रैफिक 150, ट्रैफिक सिपाही 350 तैनात लिए गए है।

पुलिस मुख्यालय से लगाया गया पुलिस बल:

राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपी 6, अपर पुलिस अधीक्षक 10, सीओ 15, इंस्पेक्टर 25, दारोगा 200, महिला दारोगा 25, मुख्य आरक्षी 150, सिपाही 400, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर छह, दारोगा 40, मुख्य आरक्षी 50, सिपाही 150, एटीएस टीम दो (महत्वपूर्ण स्थानों पर), अर्ध सैनिक बल एक कंपनी। सुरक्षा के लिए एनएसजी द्वारा एंटी ड्रोन टीम भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो ड्रोन के प्रभावित खतरे पर त्वरित कार्यवाही हेतु तैनात रहेगी।

Most Popular

Recent Comments