Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना सूचना गायब मिले चार बीज दुकानों के लाइसेंस निलंबित, चार...

बिना सूचना गायब मिले चार बीज दुकानों के लाइसेंस निलंबित, चार को नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना सूचना दुकान बंद कर गायब मिले चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये| इसके साथ ही अभिलेख पूर्ण ना होनें से चार को कारण बताओं नोटिस दिया गया |
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह नें बताया कि शनिवार को जनपद के विभिन्य स्थानों पर 42 जगह छापेमारी की गयी | जिसमे 24 दुकानों से नमूने सग्रहित किये गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया| इसके साथ ही जाँच के दौरान बिना सूचना गायब मिलने पर सिवारा स्थित अमन बीज भंडार , संतोषापुर रामखाद भंडार, भिडौर सत्यवती बीज भंडार, राजेपुर एग्री जंक्शन वन स्टाप सेंटर एवं कृषक परामर्श केंद्र का लाइसेंस निलंबित किया गया|
इन्हे मिला नोटिस
रमा[[पुर विशाल खाद भंडार, शमसाबाद कृष्णा किसान केंद्र, श्रीजी सीड्स व बाला जी किसान केंद्र अमृतपुर को अभिलेख पूर्ण ना होनें पर नोटिस दिया गया है|

Most Popular

Recent Comments