Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कटकर एक दर्जन गायों की दर्दनाक मौत

ट्रेन से कटकर एक दर्जन गायों की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) रेलवे लाइन पार करनें के दौरान एक दर्जन गायों के ट्रेन की चपेट में आनें से दर्दनाक मौत हो गयी | जिसके बाद उन्हें जमीन पर दफन किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गुमटी नम्बर 138 सी के निकट शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे फर्रुखाबाद की तरफ से कानपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन जा रही थी | उसी दौरान एक दजर्न गाय उसकी चपेट में आ गयी | ट्रेन की चपेट में आनें से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | सुबह जानकारी मिलने पर शेखपुर के प्रधान रामसेबक व पशु चिकित्साधिकारी रमेश शाक्य मौके पर पंहुचे और जेसीबी की मदद से मृतक गायों को जमीन में गड्डा कराकर दफन करा दिया|

Most Popular

Recent Comments