Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSई-रिक्शा चालकों यूनियन बनाने की सलाह

ई-रिक्शा चालकों यूनियन बनाने की सलाह

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) ई-रिक्शा कस्बे खड़े करनें का रास्ता नही निकल पा रहा| शुक्रवार को टीआई व थानाध्यक्ष नें ई-रिक्शा चालकों से वार्ता की और यूनियन बनानें की सलाह दी|
दरअसल थानाध्यक्ष राजेश राय नें कस्बे में ई-रिक्शा को खड़ा करनें पर पाबंदी लगा दी| जिसके चलते बीते दो दिनों से ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल चल रही है | शुक्रवार को यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश राय नें ई-रिक्शा चालकों से वार्ता की | जिसमे कहा कि वह लोग अपनी यूनियन बना ले| ताकि ई-रिक्शा का ठीक से संचालक किया जा सके| बिना अनुमति के ई-रिक्शा कस्बे में खड़ा करनें के अनुमति नही दी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments