Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगल्ला आढती की दुकान से गुल्लक गायब

गल्ला आढती की दुकान से गुल्लक गायब

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) गल्ला की आढत पर रखी गुल्लक को टप्पेबाजों से साफ कर दिया| पुलिस अब हवा में तीर चला रही है | टप्पेबाजों का पुलिस को कोई सुराग नही लगा| दो दिन में टप्पेबाजी की यह दूसरी घटना है|
थाना क्षेत्र के कस्बा अलीगंज मार्ग पर तिराहे के निकट जुगल किशोर गुप्ता की वैभव लक्ष्मी के नाम से गल्ला की आढत की दुकान है| शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे लगभग जुगल किशोर अपनी आढत से कुछ दूर ट्रक में गल्ला लोड करा रहे थे | उसी दौरान किसी नें आढत पर रखी गोलक साफ कर दी| जिसकी जानकारी होनें पर आढती के पैरों तले जमीन खिसक गयी| जुगुल किशोर के अनुसार गुल्लक में दो लाख रूपये थे| गुल्लक की टप्पेबाजी की सूचना जुगुल किशोर नें पुलिस को दी | सूचना मिलने थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा व हल्का इंचार्ज मो. अकरम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की| थानाध्यक्ष नें फोर्स के साथ कस्बे में लगे सीसीटीवी चेक किये | पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
दो दिन पूर्व भी हुई थी दम्पत्ति से टप्पेबाजी
बीते दो दिन पूर्व 6 दिसंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजानकीपुर निवासी अरविंद कुमार के साथ सराफा दुकान से टप्पेबाजी हुई | जिसमे उनके सराफा दुकान से झोले में रखे 50 हजार रूपये गायब किये गये थे|

Most Popular

Recent Comments