Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाफिया अनुपम दुबे के करीबी होटल संचालक दो चचेरे भाई व अधिवक्ता...

माफिया अनुपम दुबे के करीबी होटल संचालक दो चचेरे भाई व अधिवक्ता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) माफिया अनुपम दुबे का भौकाल जनपद से एसपी विकास कुमार पूरी तरह से समाप्त करनें में लग गये हैं| पुलिस नें गैंगेस्टर के तहत होटल संचालक दो चचेरे भाईयों के साथ ही एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल बीते दिन माफिया अनुपम दुबे को कानपुर की अदालत नें इंस्पेक्टर हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनायी| अनुपम दुबे को सजा सुनाये जानें के बाद ही पुलिस नें बढ़पुर स्थित हिंदुस्तान होटल के संचालक चचेरे भाई अभिषेक उर्फ अभी दुबे पुत्र ब्रजेश कुमार व संदीप दुबे पुत्र नरेश दुबे निवासी मोहल्ला घेरशामू खां, अधिवक्ता विनय दुबे उर्फ सोनू निवासी नवाब न्यामत खां को पुलिस नें तीनों को गिरफ्तार किया| पुलिस नें तीनों को गैंगेस्टर के चलते गिरफ्तार किया है| तीनों का पुलिस ने लोहिया अस्पतालमे मेडिकल परीक्षण कराया|
शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया की तीनों को गैंगेस्टर के तहत गिरफ्तार किया गया है |

Most Popular

Recent Comments